रजनीकांत की नई फिल्म 'कोचादईयान' से कैटरीना कैफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह दे दी गई है उनकी सबसे बड़ी दुश्मन दीपिका पादुकोण को. यानी दीपिका ने छीन ली कैटरीना से फिल्म, बिल्कुल वैसे ही जैसे की कैटरीना ने उऩका बॉयफ्रेंड उनसे छीना था. खुद रजनीकांत की बेटी सौंदर्या जो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने टि्वटर पर दीपिका को साइन करने का एलान किया.