मुंबई में आयोजित हुए एक अवॉर्ड समारोह में दिलीप कुमार और सायरा बानो के पुराने प्यार का रोमांचक अंदाज देखने लायक था. दिलीप साहब ने इस तरह से बेगम सायरा बानो का हाथ थामा हुआ था मानो कह रहे हों, 'मेरे हाथ में तेरा हाथ, फिर क्या ये जमीं... तेरे प्यार में... हो जाऊं फ़ना'