ऑपरेशन के बाद सलमान तो फॉरेन में फौरन ही इश्क फरमाने में व्यस्त हो गये हैं वो भी रोमानियन टीवी प्रेजेंटर यूलिया वंतूर के साथ. खबर आई है कि यूलिया की मुलाकात सलमान से पिछले साल भारत में ही हुई थी जब वह यहां छुट्टियां मनाने के लिए आईं थीं.