सलमान के कमिटमेंट लेवल को तो आप जानते ही हैं. फिल्म की सफलता के लिए सल्लू फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह डूब जाते हैं. अब इससे चाहे निर्देशक परेशान हों या हीरोइन, सल्लू को क्या फर्क पड़ता है. बस उनकी यही दखलअंदाजी बन जाती है सीनाजोरी. फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान उन्होंने खूब दंबगई दिखाई.