अगले बरस फिर जल्दी आने की भावुक गुजारिश के बीच लाल बाग के राजा विदा हो गए. मुंबई में यूं तो सभी प्रमुख गणपति प्रतिमाओं का रविवार को ही विसर्जन कर दिया गया था, लेकिन लालबाग के राजा करीब अठारह घंटे की यात्रा के बाद सोमवार को गिरगांव चौपाटी पहुंचे और उनके साथ समंदर किनारे पहुंचा भक्तों का विशाल समूह.