राखी एक ऐसे गांव में पहुंच गई है जहां कोई हाथ में बोतल लेकर झूम रहा है तो कोई बंदूक चमका रहा है. चारों तरफ मुश्टंडों का साया है. गुंडे बदमाशों की भीड़ है. लेकिन जब राखी का तेवर इतना कातिलाना हो तो फिर काहे का डर. जैसे ही राखी सावंत ने खुद को लट्टू की तरह घुमाना शुरू किया सबके होश उड़ गये.