'राज़-3' में बतौर अभिनेत्री काम कर रही बंगाली बाला बिपाशा बसु को असल जीवन में भूतों से डर लगता है. गौरतलब है कि राज़ के बाद राज़-3 में आ रहीं बिपाशा हॉरर फिल्म करने से हिचकती नहीं हैं, लेकिन उन्हें भूतों से डर लगता है.