तीन दिन से तकरीबन डेढ हज़ार किली मीटर का सफर तैय करती कैटरीना की पूरी टोली मुंबई से दिल्ली का सफर तय कर चुकी है. बॉलीवुड में किसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहली बार इतना लंबा रोड शो प्लैन किया गया है. पूरे सफर का मज़ा लेते रितिक और कैटरीना टकरा गए एक देसी सेनोरीटा से. अब ये सेनोरीटा अपने साथ लाई एक ऐसी दीवानगी जिसके दीवाने खुद रितिक हो गए.