कहां तो फिल्मी हिराइनें अपनी शादी की बात तक करने से कतराती हैं लेकिन विद्या बालन हैं कि प्रिग्नेंसी भी नहीं छुपा रही. मीडिया के सामने विद्या अपना बेबी बम्प लेकर आयीं तो उनकी जुबान से निकल ही पड़ा, 'डर्टी होने का ये नतीजा होता है'.