जैसे-जैसे सैफ करीना की शादी की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ढेर सारे सवाल भी तेजी से पनप रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यहीं कि क्या करीना कपूर से करीना खान बन जाएंगी? तो इस बारे में करीना पहले ही मीडिया में ये साफ कर चुकी हैं नाम को बदलने का कोई सवाल ही नहीं.