प्यार किया तो डरना क्या, ये तो आपने सुना ही होगा, लेकिन कैटरीना के लिए ये उलटा हो गया है. कैटरीना से जो प्यार करेगा उसे डरना ही पड़ेगा. एक महफिल में कैटरीना के पीछे पड़ गया एक आशिक और लगा कैटरीना को पटाने लेकिन फराह ने इस दिलफेंक को कैटरीना से आशिकी का अंजाम बता दिया.