क्या आपने कभी लारा दत्ता को नीलम परी की तरह देखा है? क्या आपने कभी लारा को हरियाली बन्नों के अवतार में देखा है? रंगों के साथ खेलती लारा के बेपनाह हुस्न को हमारे कैमरे ने उस वक्त कैद कर लिया जब वो एक मैगजीन के लिए कर रही फोटोशूट थीं.