भूतों से लगता है संजय दत्त को डर, भूतों पर ना तो मुन्ना की मुन्नागीरी चलती है, ना दादागीरी और ना ही गांधीगीरी. यूं तो बॉलीवुड के बिगड़ैल मुंडों में मुन्ना की गिनती होती है लेकिन भूतों का नाम सुनते है मुन्ना का सारा जोश ठंडा पड़ जाता है. पसीने-पसीने हो जाते हैं संजय दत्त.