सरे आम सबके सामने सलमान की दबंगई. सलमान के तानो का तीर जिसपर चल जाए समझ लीजिये उसे घायल होने से कोई नहीं बचा सकता. फिल्म रेडी की एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान सल्लू के निशाने पर आ गए उन्ही की फिल्म रेडी के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम.