इरफान खान की मूवी 'पान सिंह तोमर' ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी हैं. बिग बी की माने तो ये मूवी उन खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि है जिन्हें उनका हक देश दे नहीं पाया. वहीं शाहिद कपूर ने तो इस मूवी को साल की सर्वश्रेष्ठ मूवी करार दिया है.