गणतंत्र दिवस के मौक़े पर अभिनेता आमिर ख़ान भी देशभक्ति के रंग में रंग गए. सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर वो तिरंगा फहराने सुबह-सुबह पहुंच गए महालक्ष्मी के धोबी घाट. आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी थीं. धोबी समाज के लोगों ने आमिर को झंडा फहराने का न्यौता दिया था. झंडा फहराने के बाद आमिर ने धोबी समाज का शुक्रिया अदा किया.