अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली चर्चित फिल्म 'राउडी राठौर' के पहले गाने में 'राउडी' का दम तो दिख चुका है, लेकिन 'राउडी' के सामने 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी ने भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, इसका नजारा फिल्म रिलीज हुए अगले गाने में दिख रहा है.