बॉक्स आफिस पर धूम मचा रही है अक्षय सोनाक्षी की फिल्म राउड़ी राठौर, पहले ही हफ्ते में कमाए साढ़े अड़तालिस करोड़. 'सिंह इज किंग' के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'राउड़ी राठौर' की बंपर ओपनिंग हुई, सोलो एक्टर के रूप में की जबरदस्त कमाई. 'राउड़ी राठौड़' की सफलता से खिलाड़ी कुमार हुए बेहद खुश, ट्विटर पर फैन्स का किया शुक्रिया.