सलमान खान लगा रहे हैं रेस, हम यहां बॉलीवुड में होने वाली स्टार रेस की बात नहीं कर रहे, दरअसल सलमान ने आज मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में बाकायदा घोड़े पर सवार होकर रेस लगाई. सलमान खान बन गये है जॉकी. जिस घोड़ पर सलमान सवार हैं उसका नाम है 'वाईल्ड रोज़. सलमान की ये रेस वीर के प्रमोशन का एक हिस्सा है.