कभी हर फिक्र को जिस धुएं में उड़ाते थे सलमान, उस धुएं से सलमान ने अब तौबा कर ली है. कभी जिस धुंए का छला बनाते थे सलमान, अब उस धुएं को अलविदा कह दिया है सलमान ने. एक लम्बे समय तक जिस सिगरेट को सलमान ने अपना साथी बनाए रखा, उस सिगरेट से अब सलमान ने नाता तोड़ दिया है.