'दबंग 2' की वजह से सलमान ने मोरक्को जाने से किया इंकार कर दिया. उन्हें फिल्म 'एक था टाईगर' के गाने को फिल्माने के लिए उन्हें मोरक्को जाना था. अब कबीर खान ने सलमान के हिसाब से अपनी फिल्म को फिल्माने का मन बना लिया है.