फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनने की खबर अरसे से सुनने को मिल रही है. इस फिल्म में संजय दत्त, बिग बी वाला रोल निभा रहे हैं. खबर थी कि उनकी हीरोइन माधुरी दीक्षित होंगी. लेकिन अब संजय दत्त खुद नहीं चाहते हैं कि माधुरी इस फिल्म में उनके साथ नहीं करें काम.