आईफा में एक बार फिर हो चुकी है बादशाह की एंट्री. जी हां, एक नहीं-दो नहीं-तीन नहीं पूरे 6 साल बाद किंग खान आईफा में शामिल होने के लिए टोरंटो पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होने लोगों के साथ मस्ती मजाक तो किया ही लेकिन अपनी बादशाहत का ऐलान करना बिल्कुल नहीं भूले.