स्टेज पर शाहिद कपूर फिल्म मौसम का गाना गा रहे थे और इस गायकी पर उनकी हीरोइन सोनम कपूर की हंसी थी कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. शाहिद के साथ में उनके पिता पकंज कपूर भी थे. सुप्रिया पाठक भी थीं. सोनम कपूर के साथ उनके पिता अनिल कपूर भी यहां पहुंचे थे. ये मौका था फिल्म मौसम के म्यूजिक सक्सेज पार्टी का था.