सलमान जैसा 'दबंग' हार गया. लेकिन उन लोगों का क्या जो जीत कर भी सलमान से अपना दिल हार गए. वाकई में दिल जीतना कोई सलमान खान से सीखे. कहते हैं न हारकर भी जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. सलमान इस मामले में अच्छे-अच्छों को पटखनी देते हैं.