दीपिका और इमरान के बीच इन दिनों तू-तू मैं-मैं तेज हो गई है. दोनों के बीच पहली बार झगड़ा उस वक्त हुआ जब दीपिका फिल्म 'ब्रेक के बाद' के सेट पर देर पहुंची. उसके बाद इमरान ने दीपिका के प्रोफेशनलिज्म पर ही सवाल खड़ा कर दिया.