मूवी मसाला में सबसे पहले देखिए शाहरुख खान का गुनाह. हसीनों की दुनिया में शाहरुख इस कदर हो गये मगन की उन्हें किसी बात का होश नहीं. देखिए फिल्म रा-वन के एक पार्टी सांग में शाहरुख का हुड़दंग. छम्मक-छल्लो है तो एकदम देसी आइटम, लेकिन इस देसी आइटम में रंग भरे है एक विदेशी ने. जिस विदेशी को छम्मक-छल्लों के मायने भी नहीं पता उस विदेशी ने ऐसा चमत्कार किया कि छा गई छम्मक छल्लो.