अपने सबसे मशहूर तौलिया डांस से रॉकस्टार ने अपनी दो दीवानियों को इम्प्रेस कर लिया. बदले में रणबीर कपूर को ढेर सारी पप्पी-झप्पी के अलावा एक स्पेशल तोहफा भी मिला. एक टीवी रियलिटी शो में रणबीर कपूर की जिंदगी जीने पहुंची इन दोनों लड़कियों के साथ रणबीर खूब मस्ती भी की.