बीती रात सलमान खान की कार में ऐसी लड़की दिखी जो पूरे समय अपना चेहरा छुपा रही थी. मीडिया जितनी ज्यादा उस लड़की के करीब जाती, लड़की उतनी तेजी से अपने हाथों से चेहरा छुपाती. जब तक सलमान खान की गाड़ी मीडिया की नजरों से ओझल नहीं हो गई तब तक उस लड़की ने अपने चेहरे से हाथ नहीं हटाया.