दबंग की रज्जो बन गई है दुल्हन, सिर पर टीका, हाथ में मेहंदी और लाल लाल लिबास, आखिर किसके लिए दुल्हन बनी हैं सोनाक्षी? दुल्हन की बात चल रही है तो अपनी प्यारी प्य़ारी सी कैटरीना को कोई कैसे भूल सकता है. आज भले ही सोनाक्षी नंबर वन दुल्हन बनने की दावेदारी कर रही हों लेकिन इससे पहले तो कैटरीना का ही पहला नंबर था.