शाहरुख खान के इस गुस्से से रा-वन की प्रेस कांफेस में पसर गया सन्नाटा. डांट फटकार कर बॉलीवुड के डॉन ने हमें बैठा दिया. अगला सवाल पूछने ही नहीं दिया. जबकि शाहरुख खान ने हमें यहां बुलाया था सवाल पूछने के लिए, लेकिन मेरे एक सवाल पर ही तमतमा गये किंग खान. एक सवाल पर किंग खान ऐसे गुस्साये जैसे किसी ने उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया हो.