ऐसा लग रहा है कि आम आदमी एक बहाना है, असल में आमिर खान को पैसा ही कमाना है. आमिर ने जगह-जगह जाकर सोने की अंगूठियां बांटी हैं. उन्होंने देशभर में घूम-घूमकर फिल्म का प्रचार किया है. इस खर्चे को कहीं से तो वसूल करना ही है, तो बढ़ा दिया चुनिंदा शहरों में फिल्म थ्री इडियट्स के टिकट का दाम.