'ऐ दिल है मुश्किल' के चार गाने रिलीज हो चुके हैं. पहले आए तीनों गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. अब जो चौथा सॉन्ग आया है, वह ब्रेकअप थीम पर है. लेकिन इसमें बिछुड़ने वाला दर्द नहीं है. इसमें तो रणबीर-अनुष्का मस्ती से ठुमके लगा रहे हैं. फिर क्या हिट हो पाएगा ये सॉन्ग, जानें इस रिव्यू में...