कौन कहता है कि बीता वक्त लौट कर नहीं आता. वो वक्त बार-बार सामने आकर खड़ा हो जाता है. कुछ ऐसा ही होने वाला है सलमान और ऐश्वर्या के साथ. ये दोनों बिछड़े प्रेमी कोशिश तो खूब करते है एक दूसरे से दूर दूर रहने की. लेकिन वक्त है कि एक बार फिर कराने जा रहा है दोनों में आमाना सामना.