अपने नए टॉक शो के पंचलाइन 'कुछ भी हो सकता है' के बारे में अनुपम खेर का कहना है कि यह जिंदगी है और यहां कुछ भी हो सकता है. ऐसे में यह पंचलाइन टॉक शो के लिए बिल्कुल सटीक है. अनुपम खेर इन दिनों 'द अनुपम खेर शो' लेकर आ रहे हैं.