साल 2014 के अवॉर्ड समारोह में गायक अरिजीत सिंह ने सलमान खान के साथ एक मजाक किया. लेकिन उसका हर्जाना उन्हें अब तक भरना पड़ रहा है. सलमान ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' से अरिजीत का गाना हटाने को कहा है. उधर इस बात से बेचैन अरिजीत ने सलमान के फेसबुक वॉल पर ही माफीनामा लिख डाला है.