महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज को कॉपीराइट करवाने वाले हैं. यानी कि अगर किसी ने उनके आवाज को कैश कराने की कोशिश की तो बच्चन उनसे रायल्टी मांग सकते हैं. अगर बच्चन टैक्स कामयाब हो गया तो क्या होगा दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुदेश भोंसले और वसीम जैसे कलाकारों का, जो सिर्फ बच्चन के आवाज की नकल करके अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.