'बिग बॉस 10' में यह हफ्ता बानी के लिए ठीक नहीं चल रहा है. एक ही साथ उनके दो रूप दिखे और दोनों ही उनकोनुकसान पहुंचा सकते हैं. एक तो वह लोपा से नाराज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकल गईं. वहीं जेसन के साथ दोस्तीकरने की कोशिश की तो इसका मतलब मोनालीसा ने कुछ और ही निकाल लिया. वहीं, बाबा ओम अपनी कुछ और हीकारस्तान में लगे हैं...