27 साल के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बिना घुंघरू बांधे ही नच के मैदान में उतर पड़े हैं. लेकिन इस बार बदल गईं है महानायक की मीरा. सिर्फ मीरा ही नहीं बदली है, बल्कि अंदाज भी बदल गया है. लेकिन लिबाज वही है.