कैटरीना ने सामने बिपाशा बसु पूरी तरह नतमस्तक हो गई है. किसी ज़माने में कैटरीना के नाम से आग उगलने वाली बिपाशा अब उनसे माफी मांगना चाहती है. बिपाशा ने टीवी पर कहा था कैटरीना से दोस्ती नहीं करेंगी. अब टीवी पर वही बिपाशा अपने इस बयान के लिए माफी मांग रही हैं.