आखिर क्यों मनाएं वैलेंनटाइन डे, क्या पूरे साल में प्यार करने के लिए एक ही दिन है? यही वजह है कि बॉलीवुड इस विदेशी कॉन्सेप्ट को सिरे से खारिज करता है. अक्षय कुमार, सोनम कपूर, प्राची देसाई वैलेंटाइन डे नहीं समझते और कहते हैं कि पूरे साल प्यार करने का दिन है.