गोवा के संमदर के सारे हसीन नजारे को कैमरे पर उतारने के लिए रोहिट शेट्टी ने फूंक दिये साढ़े छह करोड़ रुपये. अपनी अगली फिल्म 'ऑल द बेस्ट' के एक गाने को फिल्माने में रोहित ने साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब यह गाना बॉलीवुड का सबसे महंगा गाना बन गया है.