निर्देशक रिची मेहता ने इस बार अपना ध्यान केरल के जंगलों की ओर लगाया है. उनकी आने वाली सीरीज पोचर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस प्रोजेक्ट की को-प्रोड्यूसर हैं. 'पोचर' का प्रोडक्शन ऑस्कर विजेता और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है.