एक नहीं, दो नहीं, तीन- तीन निशान है जो ये बताते है कि दीपिका रणबीर से बेंतहा प्यार करती हैं. दीपिका भले ही शरमाती हो. प्यार की निशानियों को छुपाती हो. लेकिन ये इश्क का निशान भला ज्यादा दिन तक कैसे छुप सकता है.