काश! दिव्या भारती ने 19 साल साल पहले मौत को चकमा दे दिया. अगर 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती के साथ हादसा ना हुआ होता तो वो आज सिनेमा के आसमान में चांद की तरह चमचमा रहीं होती. लेकिन दिव्या भारती की मौत हिंदी सिनेमा की सबसे दर्दनाक कहानी बन कर रह गई.