बॉलीवुड में लगता है इन दिनों कालिख का फैशन चल पड़ा है. पहले अमिताभ, फिर सलमान, फिर शाहरुख खान और अब कैटरीना ने भी चेहरे पर मल ली है कालिख. अब हसीना के चेहरे पर काला रंग चढ़ गया है तो दीवाने रनबीर क्यों पीछे रहें. लेकिन रनबीर और कैटरीना के चेहरे पर कालिख देख उठ रहे है सवाल ही सवाल.