दिवाली के मौके पर बाजार में कटरीना छाप फुलझड़ियां हैं तो ईशा गुप्ता एटम बम भी है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते जो बम गिरा उसका नाम कृष-3 है. राकेश रोशन ने सिद्ध कर दिया है कि इस बाप-बेटे के डेडली कॉम्बिनेशन का कोई जवाब नहीं है और कोई तोड़ भी नहीं.