मुंबई में 'यमला पगला दीवाना-2' के प्रोमो लांच पर तीनों देओल ने साबित कर दिया है कि ये तीनों बेहद बिंदास हैं. फिल्म यमला पगला दीवाना-2  में भी दिखेगा धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल का धमाल. देखिए फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2 का फर्स्ट लुक.