'अ वेडनेसडे' जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म 'स्पेशल 26' स्पेशल इसलिए है क्योंकि आज तक दुनिया यह नहीं जान पाई कि वे कौन 26 लोग थे जिन्होंने छापा मारा. ठगी के इतिहास में इतना शातिर ठग कि दुनिया को आजतक उसकी सूरत तो छोड़िए उसका नाम तक नहीं पता चल पाया.