सलमान और ऐश्वर्या के प्यार की कहानी का शुमार प्यार की अधूरी कहानियों में होता है. 1997 में एश्वर्या और सलमान के प्यार की कहानी का सफर शुरू हुआ. लेकिन धीरे-धीरे ऐसी दूरियां बढ़ी कि दोनों की कहानी ही अधूरी रह गई.